Header Ads Widget

Why Sedans Offer More Value for Indian Drivers Compared to SUVs in 2024


ottostation-hands that understand vehicles


एक वक्त था जब इंडियन मार्केट में हर एक सेगमेंट के अंदर सेडान्स हुआ करती थी और हर एक कंपनी भर भर के सेडान्स बनाती थी। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और कुछ गिनी चुनी कंपनीस प्रॉपर सेडान्स बनाने का खतरा उठा रही हैं। क्योंकि जिन सेडान्स का इंडिया के अंदर मार्केट शेयर 2011 में लगभग 13% के आसपास हुआ करता था वो अब घट कर सिर्फ 2.2% रह गया है।

तो बॉस इसके पीछे रीसन क्या है? वेल ऑब्वियस्ली इसके पीछे का रीसन है हम भारतीयों की फेवरिट एस यु वि एस एंड क्रॉसवर जिन्होंने ओवरआल इंडियन कार मार्केट के अंदर 60% से भी ज्यादा शेयर ग्रैब कर रखा है और ऐसा आतंक मचाया है की जो हैचबैक इंडिया के अंदर सबसे ज्यादा बिका करती थी ना उनकी भी मार्केट अब श्रिंक होके सिर्फ 30% पर पहुँच गई है।लेकिन सवाल यहाँ पर ये उठता है कि क्या एस यु वि? सच में सेडान से ज्यादा बेहतर है या फिर हम बस भेड़चाल के अंदर ही इन एस यु वि को खरीदे जा रहे हैं और सेडान को नकारे जा रहे हैं?

आज मैं आपको बहुत ही ज्यादा डीटेल में समझाऊंगा वो कुछ रीसन जिनकी वजह से मुझे ये लगता है कि कई लोगों के लिए सेडान आज की डेट में भी बहुत ज्यादा सेंस बनाती है। आज हम इस के अंदर बहुत ही ज्यादा डीटेल में समझेंगे। कोफिशियंट ऑफ़ ड्रैग को सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी को सेफ्टी को यानी की ऐसे फॅक्टर्स को जो की सेडान के फेवर में बहुत ही ज्यादा काम करते हैं। लेकिन।



एक्सपर्ट्स का मानना ये है की ये जो वर्ड है ना सेडान ये आता है एक इटालियन वर्ड से जिसका मतलब इंग्लिश में होता है टु सीट और ये जो सेडान वर्ड है अगर हम इसे हिस्टरी के अंदर किसी चीज़ से जोड़करअगर देखे ना तो वो है ये। आपने कई इंडियन, चाइनीज़ और रिडक्शन हिस्टोरिकल सेटिंग्स पर बेस्ड मूवीज़ में देखा होगा कि एक तरीके की चेयर या फिर एक बॉक्स शेप की वैगन होती है। जीसको या तो दो या फिर चार लोग उठाकर चलते हैं अपने कंधों पर और ये जो चेर्स होती है ना इन पर या तो अमीर लोग बैठते हैं या फिर नई नवेली दुल्हन। अब यही जो चेर्स और वैगन सीना इनका इंट्रोडक्शन यूरोप के अंदर भी हुआ और शुरुआती 16 हंड्रेड्स के अंदर इन्हीं चेयर्स को यूरोप के अंदर सेडान चेयर्स बुलाया जाता था। सेडान चेयर्स यूरोप में प्री मोटर व्हीकल एरा में काफी ज्यादा पॉपुलर थी। इतनी की इन चेयर्स की रेल्लिएस् भी ऑर्गनाइज़ हुआ करती थी जैसा कि आप देख पा रहे होंगे।

अब हम जान लेते हैं वह तीन रीसनस जिनकी वजह से सेडान्स आज भी एस यु वि से बेटर है और डेफिनिट्ली कई लोगों के लिए आज भी बहुत ज्यादा सेंस बनाती है तो सेडान्स को लेने का सबसे पहला और सबसे बड़ा रीसन है बेटर एरोडाइनैमिक्स। एक कार को डिज़ैन करते वक्त एरोडाइनैमिक्स का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता है।








Post a Comment

0 Comments

Why Sedans Offer More Value for Indian Drivers Compared to SUVs in 2024